Dhanbad News : श्री श्याम सलोने की निसान पदयात्रा को लेकर शनिवार को सूर्य मंदिर नदी किनारे से श्याम भक्त मंडल कतरास द्वारा गाजे-बाजे के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. मोटरसाइकिल जुलूस सूर्य मंदिर नदी किनारे से निकलकर कतरास थाना चौक, गुहीबांध, कतरास बाजार मोड होते हुए राजस्थानी धर्मशाला कतरास हटिया पहुंचा. में शीश पूजन तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में धनबाद के विवेक अग्रवाल, पंकज शर्मा, बासु शर्मा, श्वेता खंडेलवाल एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजकों ने बताया कि भाग लेगी. रविवार को सुबह सात बजे श्री श्याम सलोने निसान न पदयात्रा कतरास हटिया से निकल जायेगी, जो श्री श्याम मंदिर झरिया धाम पहुंचेगी. मोटरसाइकिल जुलूस में गंगा गोशाला के सचिव महेश अग्रवाल, बंटी कुलवाल, विकास अग्रवाल, राजन खंडेलवाल, टिंकू केडिया, शशि राजगढ़िया, विमल राजगढ़िया, बिट्टू, नितिन कैलाश खंडेलवाल, शीतल शर्मा, शुभम राजगढ़िया, अशोक शर्मा, लाली शर्मा, गोलू रावत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

