गोविंदपुर बीडीओ ने किया उर्दू प्रावि व पीएचसी बांधडीह का निरीक्षण
बीडीओ ने बीइइओ को दिया कार्रवाई का निर्देश
प्रतिनिधि गोविंदपुर
बच्चे स्कूल के मैदान में इधर-उधर भटक रहे थे, तो कुछ घर चले गये थे और विद्यालय प्रधान गायब थे. वर्ग में कोई भी बच्चा बैठा हुआ नहीं था. यह दृश्य था उर्दू प्राथमिक विद्यालय बांधडीह, शिक्षा अंचल गोविंदपुर 2 का. इस बीच गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जहीर आलम विद्यालय पहुंचे और सभी बच्चों को वर्ग में बैठाया. उन्होंने बच्चों की कॉपियां की जांच की, तो उसमें कुछ भी अंकित नहीं था. झारखंड सरकार द्वारा दी गयी कॉपियां खाली पड़ी थीं. बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाता है और न बच्चों से कॉपी में कुछ लिखवाया जाता है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से बीडीओ को पता चला कि उस विद्यालय के प्रभारी दाऊद अंसारी है, जो हाजिरी बनाकर गायब थे.उमवि बड़ा नावाटांड़ में भी नहीं थे प्रभारी प्रधानाध्यापक :
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधडीह का भी औचक निरीक्षण किया. इसके बाद वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा नावाटांड़ गये, तो वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद हांसदा भी गायब मिले. वह भी हाजिरी बनाकर विद्यालय में नहीं थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां भी कॉपियों की जांच की, तो अधिकांश विद्यार्थियों की कॉपी खाली मिली. कॉपी में लिखा हुआ नहीं था और ना ही बच्चों को होमवर्क दिए जाने की परंपरा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्कूल के शिक्षक पर कार्रवाई का निर्देश दिया.बीडीओ ने कहा : छुट्टी स्वीकृत कराये बगैर स्कूल से गायब रहने पर होगी कार्रवाई
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अब वह हर पंचायत के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और विद्यालय प्रधानों और शिक्षकों के बगैर सूचना के या ऑनलाइन छुट्टी स्वीकृत कराये बगैर अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सभी विद्यालय प्रधानों और शिक्षकों से विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल पैदा करने और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाने तथा प्रतिदिन होमवर्क देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई कॉपियां खाली रह जाती है . किताब कॉपी में जिल्द नहीं लगाया जाता है, जो अनुचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

