Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा पांच नंबर निवासी बीसीसीएलकर्मी राजेश पासवान (48) की सोमवार को एक दुर्घटना में मौत हो गयी. वह तेतुलमारी कोलियरी में केबलमैन के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि दिन के करीब साढ़े 12 बजे सेंद्रा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे इलाज के लिए लोयाबाद अस्पताल ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति का देखते हुए उसे सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी के अलावा तीन लड़के हैं. मौके पर भाजपा की जिला मंत्री गुड़िया देवी ने पहुंच कर संवेदना जतायी. उन्होंने बीसीसीएल से मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

