Dhanbad News : लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालिस धौडा के समीप सोमवार की शाम एक हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार बीसीसीएल कर्मी खीरु महतो (36) की मौत हो गयी. घटना में एक अन्य मोटर साइकिल सवार बड़े लाल अंसारी घायल हो गये. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धनबाद -कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गयी. लिस हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी. चालक व खलासी भागने में सफल रहा. खबर मिलते ही तत्काल लोयाबाद थाना प्रभारी पिकु प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर करीब डेढ़ घंटे के बाद सड़क जाम हटवाया. पुलिस शव को कब्जे में ले कर थाना ले गयी. मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी, बच्चे व रिश्तेदारों का रोरो कर बुरा हाल था. मृतक गडेरिया का रहने वाला था तथा वह वर्तमान में मुनीडीह के क्वार्टर में रह रहा था. वह मुनीडीह में इलेक्ट्रिक हेल्फर के पद पर कार्यरत था. मृतक का दो लड़का है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर जय प्रकाश महतो, जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. मौके पर मजदूर नेता मानस चटर्जी, दिनेश रवानी, गीता सिंह, पवन महतो, डब्लू आलम, डब्लू पासवान, रामेश्वर तुरी, विशाल महतो समझाने का प्रयास कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

