Dhanbad News : सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने राष्ट्रीय झंडा फहराया. इस क्रम में सीआइएसएएफ, बीसीसीएल एवं स्कूली बच्चों ने सीएमडी को परेड की सलामी दी. संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि हमारा राष्ट्र की स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों और संघर्षों से मिली है. कहा कि कोकिंग कोल का उत्पादक कर ऊर्जा आपूर्ति और औद्योगिक विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दोहरी जिम्मेदारी पूरी लगन और ईमानदारी से बीसीसीएल निभा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024 -25 का कार्यकाल बीसीसीएल के इतिहास में अभूतपूर्व उपलब्धियों भरे वर्ष के रूप अंकित रहेगा. सीएमडी ने कहा कि वाशरी संचालन में वित्तीय वर्ष में 25 वर्ष या सर्वाधिक 56 लाख टन कच्चा कोयला फीड और 20 वर्षो का सर्वाधिक 17.02 लाख टन वाश्ड कोल की आपूर्ति की. हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी कंपनी ने बेहतर कार्य किया है. मानव संसाधन के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 24-25 में 22.15 करोड़ रुपये सीएसआर के तहत शिक्षा, कौशल विकास और समावेशी विकास पर खर्च किया गया. धनबाद के 79 और गिरिडीह के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम व आइसीटी लैब्स स्थापित किया गया. ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

