11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बीबीएमकेयू में नामांकन के लिए कल जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

एडमिशन सेल की बैठक में निर्णय, 15 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

बीबीएमकेयू के अधीन 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जायेगी. यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि एडमिशन सेल की समीक्षा बैठक में लिया गया. सोमवार को सभी संबंधित कॉलेजों को मेरिट लिस्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. साथ ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी सूची अपलोड कर दी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों में 15 से 28 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन कराकर नामांकन लेने का अवसर दिया जायेगा. नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. इसके बाद कॉलेजों को विषयवार रिक्त सीटों की सूची 30 जुलाई तक विवि एडमिशन सेल को भेजनी होगी. इस आधार पर तीन अगस्त 2025 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. एसएस कॉलेज, चास में बढ़ाई जाएगी सीटें : एडमिशन सेल ने एसएस कॉलेज चास में कुछ विषयों में सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इस कॉलेज में अब तक लगभग 1600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें कई विषयों में सीटों की तुलना में कहीं अधिक आवेदन आये हैं. कॉलेज प्रशासन द्वारा सीट वृद्धि का अनुरोध किया गया था, इसे बैठक में स्वीकृति दे दी गयी. संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि इन कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जायेगी.

डिग्री कॉलेज टुंडी के लिए अभी नहीं खुलेगा पोर्टल :

डिग्री कॉलेज टुंडी में नामांकन के लिए फिलहाल फिर से पोर्टल नहीं खोला जायेगा. इस कॉलेज में नामांकन के लिए सिर्फ 120 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा पोर्टल खोलने का अनुरोध किया गया था, लेकिन एडमिशन सेल ने निर्णय लिया है कि पहले मेरिट लिस्ट वाले छात्रों के नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई के बाद ही पोर्टल खोला जायेगा.

बीए-एलएलबी में नामांकन के लिए अभी प्रतीक्षा :

बीए-एलएलबी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय ने फिलहाल पोर्टल न खोलने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार की ओर से धनबाद व बोकारो के संबद्ध लॉ कॉलेजों को सत्र 2025-30 के लिए अभी तक संबद्धता प्रदान नहीं की गयी है. संबद्धता प्राप्त होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी, एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ. नीलू कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

यूनियन क्लब में भूमिहार महिला समाज का सावनोत्सव

धनबाद. भूमिहार महिला समाज की सदस्यों ने शनिवार को यूनियन क्लब में सावन महाेत्सव का आयोजन किया. महिलाओं ने सावन के गीताें पर जमकर ताल और सुर मिलाया. सदस्यों ने लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाया. सावन महाेत्सव काे सफल बनाने में कुमारी रत्नाकर, जूही शर्मा, हनी शर्मा, नूतन सिंह, जूली चाैधरी, निशि सिंह का याेगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub