26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : यूजी में नामांकन के लिए बीबीएमकेयू ने जारी की प्रथम मेरिट लिस्ट

पीके राय कॉलेज में कमेस्ट्री के लिए सबसे अधिक 93 प्रतिशत है कटऑफ, एसएसएलएनटी, आरएस मोर व बीएस सिटी कॉलेज में भी कई विषयों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के एडमिशन सेल ने सोमवार को स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए सभी अंगीभूत 13 कॉलेजों और एक अल्पसंख्यक कॉलेज की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी है. यूजी रेगुलर व वोकेशनल कोर्सेज के लिए जारी की गयी इस मेरिट सूची में जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये थे, उनके लिए कटऑफ सूची जारी की गयी है. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया गया है. धनबाद के प्रतिष्ठित पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में इस वर्ष भी दाखिले को लेकर सबसे अधिक मारा-मारी देखी जा रही है. यहां बीएससी के केमिस्ट्री विषय में ओपन कैटेगरी का कटऑफ 93 प्रतिशत रहा है. यह विश्वविद्यालय क्षेत्र में सर्वाधिक है. वहीं जूलॉजी में 92.7 और मैथ में 89 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया है. कॉमर्स में 84.46, फिजिक्स में 84, इंग्लिश में 85.49, हिंदी व हिस्ट्री दोनों में 78.28 कटऑफ तय किया गया है. पीके रॉय में कुल 11 विषयों (जिसमें तीन वोकेशनल कोर्स शामिल हैं) में सीट से अधिक आवेदन होने के कारण कटऑफ के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गयी. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को चयनित किया गया है.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 86 प्रतिशत :

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इस बार चार विषयों के लिए कटऑफ जारी किया गया है. जूलॉजी में 86, इंग्लिश में 84, हिस्ट्री में 82 और हिंदी में 77 प्रतिशत कटऑफ तय हुआ है. अन्य विषयों में सभी योग्य आवेदकों को पहली सूची में शामिल किया गया है.

आरएस मोर कॉलेज में भूगोल में सबसे अधिक 88.58 प्रतिशत :

गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज में भूगोल विषय के लिए सबसे अधिक 88.58 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित किया गया है. मैथ में 87.55,, हिस्ट्री में 86.52,, जूलॉजी में 82.4,, हिंदी में 81.37, पॉलिटिकल साइंस में 76.22, इंग्लिश में 65.4 और फिलॉसफी में 59.5 प्रतिशत कटऑफ रहा है.

बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में इंग्लिश 86.12 प्रतिशत कटऑफ :

बीएस सिटी कॉलेज, बोकारो में तीन विषयों के लिए कटऑफ जारी किया गया है. इंग्लिश में सबसे अधिक 86.12 प्रतिशत, हिंदी में 79.31 और इतिहास में 81.37 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया है. यहां भी प्रतियोगिता का स्तर काफी अधिक देखने को मिला है. अन्य विषयों में सभी योग्य आवेदकों को मेरिट लिस्ट में जगह दे दी गयी है.

नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी अहम तिथियां

15 से 28 जुलाई 2025 :

प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के साथ संबंधित कॉलेजों में नामांकन लेना होगा.

30 जुलाई 2025 :

नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि.

30 जुलाई तक :

कॉलेजों को रिक्त सीटों की सूची एडमिशन सेल को भेजनी होगी.

3 अगस्त 2025 :

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub