24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि समाप्त

मंगलवार दोपहर तक प्राप्त हुए 36 हजार से अधिक आवेदन, संबद्ध कॉलेजों में 18 जुलाई तक आवेदन देने का मिला

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में संचालित यूजी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि मंगलवार रात 12 बजे समाप्त हो गयी. वहीं, विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद व बोकारो के 23 संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि को 10 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सोमवार को विवि एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. अब छात्र संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए 18 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. यह निर्णय संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए लिया गया है. विवि के सभी 23 संबद्ध कॉलेजों के लिए मंगलवार शाम तीन बजे तक केवल 8,038 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज के लिए 24,067 आवेदन आये हैं. विवि के सभी कॉलेजों के लिए कुल 36,347 आवेदन आये हैं. इनमें 4,228 आवेदनों का शुल्क प्राप्त नहीं हुआ है. इस तरह पेड आवेदनों की संख्या 32,105 है.

पीके रॉय के लिए पांच हजार से अधिक आवेदन :

अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के लिए 5,011 आये हैं. इसके बाद आरएस मोर कॉलेज के लिए 3,327 और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए 2,579 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, बोकारो के चार अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन चास कॉलेज, चास में नामांकन के लिए 1,392, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के लिए 1,315, केबी कॉलेज, बेरमो के लिए 883 और डिग्री कॉलेज, गोमिया के लिए 589 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

संबद्ध कॉलेजों में एसएस कॉलेज, चास के लिए सर्वाधिक आवेदन :

वहीं दूसरी ओर, संबद्ध कॉलेजों में अब तक सबसे अधिक आवेदन एसएस कॉलेज, चास के लिए 1,400 प्राप्त हुए हैं. धनबाद के संबद्ध कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन बीबीएम कॉलेज, बलियापुर के लिए आये हैं. इसके लिए 1,189 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे कम आवेदन बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज के लिए केवल 19 प्राप्त हुए हैं. विवि के अधीन पांच संबद्ध कॉलेजों में 100 से कम आवेदन आये हैं. इन कॉलेजों में तैयब मेमोरियल इवनिंग कॉलेज, शमशुल हक मेमोरियल इवनिंग कॉलेज, जेएसएम कॉलेज, फुसरो, पीएनएम कॉलेज शामिल हैं. अब 10 अतिरिक्त दिन मिलने से इन कॉलेजों में आवेदनों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub