22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 2614 लाभुकों के बीच बांटी गयीं परिसंपत्तियां

Dhanbad News : जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में लगे शिविरों में 7233 लोगों ने दिया आवेदन

Dhanbad News : संवाददाता, धनबाद.

सेवा का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों व नगर निकाय के वार्डों में लगे शिविरों में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. साथ ही मौके पर ही परिसंपत्तियों, स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किये गये. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 761 आवेदनों का निष्पादन किया गया. वहीं 2614 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविरों में 7233 आवेदन प्राप्त हुए थे. उपायुक्त ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र के 226, आय प्रमाण पत्र के 217, जन्म प्रमाण पत्र के 148, मृत्यु प्रमाण पत्र के 26, दाखिल खारिज वादों के 55, जमीन मापी के सात, भूमि धारण प्रमाण पत्र 11, नया राशन कार्ड 955, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 131, वृद्धा पेंशन के 668, विधवा पेंशन के 28, दिव्यांगता पेंशन के 18, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 439, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए 4304 सहित 7233 आवेदन प्राप्त हुए.

जाति व आय प्रमाण पत्र का हुआ वितरण :

इसमें जाति प्रमाण पत्र के 84, आय प्रमाण पत्र के 91, जन्म प्रमाण पत्र के 27, मृत्यु प्रमाण पत्र के 12, दाखिल खारिज वादों के एक, जमीन मापी का 1, नया राशन कार्ड 63, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 38, वृद्धा पेंशन के 35, विधवा पेंशन के दो, दिव्यांगता पेंशन के दो, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 310, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के 95 सहित 761 आवेदनों का निष्पादन किया गया. शिविरों के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इसमें 35 लाभुकों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 1036 स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर मेंबर को आइडेंटी कार्ड का वितरण, 416 लाभुकों के बीच धोती- साड़ी एवं लूंगी का वितरण, 55 लाभुकों को कंबल, 150 को साइकिल, 856 लाभुकों को स्वेटर तथा अन्य 66 सहित 2614 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel