Dhanbad News: उपायुक्त ने की सामाजिक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक
न्यू टाउन हॉल शिक्षा विभाग के कार्यक्रम का उद्घाटन करते उपायुक्त आदित्य रंजन व अन्य.Dhanbad News: आंगनबाड़ी केंद्र ऐसा होना चाहिए कि आसपास के बच्चों को प्ले स्कूल जाने की आवश्यकता ना हो. यह कहना है उपायुक्त आदित्य रंजन का. वह शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की निगरानी में संचालित किलकारी प्रोजेक्ट के लिए ऐप जारी किया गया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में दी जानेवाली सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के रिक्त पड़े पद पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करें, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का ध्यान रखें.
एमटीसी केंद्रों में बेड खाली ना रहें
उपायुक्त ने कहा कि एमटीसी केंद्रों में एक भी बेड रिक्त ना हो इसकी जवाबदेही सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ की होगी. केंद्र में कई बेड खाली पड़े रहने की शिकायत मिलती है. कम सुविधाओं में जिस आंगनबाड़ी ने बेहतर कार्य किये, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर सभी संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. सबसे बेहतर दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका को जुलाई माह में आवासीय प्रशिक्षण जुलाई दिया जायेगा. जो अच्छा कार्य करेंगे उनके आंगनबाड़ी को लो कॉस्ट मॉडल से हाइ कॉस्ट मॉडल में अपग्रेड किया जायेगा.
लंबे समय से अनुपस्थित सेविका-सहायिका को हटाने का निर्देश
उपायुक्त ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका, सहायिका लंबे समय से उपस्थित नहीं हुई हैं, उन्हें हटाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी समेत विद्युत विभाग, पेयजल आपूर्ति के पदाधिकारी व सभी सीडीपीओ सभी महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

