चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते डीवीसी अधिकारी.
Dhanbad News: अपोलो अस्पताल कोलकाता ने मैथन में स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर लगाया.Dhanbad News: अपोलो अस्पताल कोलकाता के सहयोग से डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल मैथन में डीवीसीकर्मियों व पेंशनधारियों के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर लगाया गया. उद्घाटन परियोजना प्रमुख डीके सिंह, वरीय महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, सीओ डॉ उमेश कुमार, डॉ एस नंदी तथा अपोलो अस्पताल कोलकाता के विशेषज्ञ डॉ संखा सुब्रा दास, डॉ मोनिका मीना व डॉ तरुण जिंदल ने किया. इस दौरान में कॉर्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट व गायनोकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 47 मरीजों की जांच की गयी.
हेल्थ टॉक कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी कई जानकारियां
प्रशासनिक भवन के एनएचपी हॉल में हेल्थ टॉक कार्यक्रम में अपोलो की गायनोकोलॉजिस्ट सह रोबोटिक सर्जन डॉ मोनिका मीना, यूरोलॉजिस्ट डॉ तरुण जिंदल ने कैंसर के लक्षण, उपचार पर विस्तृत जानकारी दी. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ संखा सुब्रा दास ने हार्ट अटैक के लक्षण, जीवनशैली में बदलाव एवं आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. संचालन डॉ उमेश कुमार ने किया. मौके पर जीएम राकेश कुमार सिन्हा, आनंद मोहन, जीएम सुरेंद्र साहू, विश्वमोहन गोस्वामी, बीसी कुजूर, एसके झा, तापस रॉय, पिंकी कुमारी, एमिली जोश, एस साहा, टी कौर, लतिका नाथ, प्राणमिता चंद्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

