Dhanbad News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत एनएच 19 के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़काबाद में मंगलवार की रात को असामाजिक तत्वों ने घुसकर लाखों रुपए की स्कूली सामग्री क्षतिग्रस्त कर दी, जिसमें विद्यालय में लगे गमले, पेड़ पौधे, पानी पीने का नल, प्लास्टिक डस्टबिन, बरामदे पर रखे बेंच, डेस्क, किताबें, एलबम, राइम्स नष्ट कर दिये गये. प्रयोगशाला का ताला तोड़कर विज्ञान प्रयोग की अनेक सामग्री व उपकरण को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जिनकी कीमत 3 से 4 लाख रुपए की होगी. बुधवार सुबह शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई. असामाजिक तत्वों ने रात को दीवार फांदकर विद्यालय में प्रवेश किया तथा तोड़फोड़ की. प्रधानाध्यापक मो यूनुस, मुखिया गुलाबी मंडल एवं विप्रस अध्यक्ष मो रिजवान ने गोविंदपुर पुलिस को शिकायत पत्र देकर असामाजिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्रधानाध्यापक यूनिस ने बताया कि तीन महीना पूर्व भी इसी विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

