Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल मुगमा में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन इसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी चौबे और स्कूल निदेशक माइकल पी फर्नांडीस ने किया. खेल दिवस में 157 अंक लाकर लोयला हाउस विजेता व 166 अंक लाकर डीब्रिटो हाउस उपविजेता बना. वार्षिक खेल दिवस में लड़के और लड़कियों का 100, 200, 400 एवं सीनियर बच्चों की 800 मीटर दौड़, रिले दौड़ गर्ल 400 मीटर और रिले दौड़ ब्वायज 800 मीटर, जूनियर बच्चों के लिए एक्सपलोरिंग टनल, टैंक ट्री, ब्लाक पज्जल दौड़, ड्रेस द किंग अप, बास्केटबॉल, आइ लव माइ बैलून, मिक्सड एक्टीविटी दौड़, फन विथ रिंग्स, कप एंड बैलून रेस सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक व निदेशक ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. विजेता व उपविजेता टीम को स्कूल निदेशक व प्राचार्य शर्मिष्ठा मजूमदार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन सुष्मिता चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

