Dhanbad News : टुंडी प्रखंड के बेहड़ा-कमारडीह स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव 2025 का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. कार्यक्रम में सभी सदनों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं अयोजित की गयी| प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथि, चेयरपर्सन सलाहुद्दीन एवं प्रधानाध्यापक इरशाद द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया| वार्षिक खेलकूद महोत्सव में कुल 87 प्वाइंट अर्जित कर गंगा सदन को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया, जबकि 70 प्वाइंट अर्जित कर उपविजेता बने दामोदर सदन को विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. चैंपियंस के रूप में बालक वर्ग में सेहन अंसारी को विद्यालय के टीचर्स इंचार्ज सिंटू कुमार मंडल एवं बालिका वर्ग में बने नेहा कुमारी को विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी तनुश्री दत्ता ने सम्मानित किया. मौके पर यूसुफ़ अंसारी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, सभी सदस्य, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावक थे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सैफुल्लाह खालिद ने किया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

