Dhanbad News: लोक आस्था के महापर्व छठ पर 27-28 अक्तूबर को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि महापर्व छठ के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर उचित प्रबंधन के लिए मनईटांड़ छठ तलाब, बेकारबांध छठ तालाब, रानीबांध तालाब, पंपू तालाब, खोखन तालाब, झरिया एवं सुगियाडीह तालाब के अलावा अन्य घाटों पर एंबुलेंस तैनात रहेगी. सभी घाटों पर चिकित्सा दलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गयी है. सभी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
इमरजेंसी में 24 घंटे नियुक्त रहेंगे चिकित्सक
छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट है. 27 अक्तूबर को एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. खासकर एसएनएमएमसीएच में एसआर के साथ सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे.
एंबुलेंस के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
डॉ आलोक विश्वकर्मा, सिविल सर्जन : 6204855960डॉ संजीव कुमार प्रसाद, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल : 7633837299ताजुद्दीन अंसारी, प्रबंधक, सदर अस्पताल : 6200715590डॉ डीके गिंदौरिया, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच : 7992261062
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

