Dhanbad News : कनकनी कोलियरी कार्यालय में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के नेताओं और सिजुआ क्षेत्र के जीएम निर्झर चक्रवर्ती के बीच सफल वार्ता के बाद सिजुआ क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में चल रहा मोर्चा का आंदोलन समाप्त हो गया. वार्ता में पांच सूत्री मांगों पर सहमति बनी. इस दौरान करीब 24 घंटे तक कोयले का उत्पादन व डिस्पैच ठप रहा. मोर्चा प्रतिनिधियों ने जीएम के समक्ष कनकनी हिलटॉप से बेरोजगार हुए मजदूरों को राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने, मजदूरों को एचपीसी के तहत वेतन भुगतान करने, सेंद्रा बांसजोड़ा के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को मुआवजा और सुरक्षित जगह पर बसाने, लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बहाल करने तथा बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग रखी. जीएम ने मोर्चा नेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जायेगा तथा उसका शीघ्र समाधान किया जायेगा. वार्ता में जीएम निर्झर चक्रवर्ती के अलावा कोलियरी पीओ गोपाल जी तथा मजदूर प्रतिनिधियों मोर्चा के गीता सिंह, मनोज चौहान, मुखिया रोशन पासवान तथा जसीम अंसारी शामिल थे. मालूम हो कि बुधवार को उक्त पांच सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा समर्थकों ने कनकनी की रामअवतार आउटसोर्सिंग मोदीडीह में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी तथा बांसजोड़ा कोलियरी की उत्खनन परियोजना के अलावा कनकनी व बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर के काम को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

