Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग व विस्थापन मामले की शिकायत पर निरसा विधायक सह बीसीकेयू के महासचिव अरूप चटर्जी गुरुवार को डीजीएमएस के डायरेक्टर सागेश कुमार, लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी, पीओ अरुण पांडेय व अन्य अधिकारियोंं के साथ जांच करने कुजामा व्यू प्वाइंट पहुंचे. फिर कुजामा बस्ती पहुंचे. बीसीकेयू के लोदना अध्यक्ष सबूर गोराईं ने अधिकारियों को बताया कि परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से कुजामा बस्ती के कई घरों में दरार पड़ गयी है. परियोजना 100 मीटर के अंदर ही चल रही है, जो डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन है. विस्थापितों का पुनर्वास समुचित व्यवस्था के साथ एक साथ करें. परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग का कोई समय सीमा तय नहीं है. अगर प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लिया, तो आंदोलन किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही परियोजना के करीब फेंसिंग की जायेगी. मौके पर नागरिक एकता मंच के संयोजक नागेश्वर पासवान, बिहारी लाल चौहान, राजाराम भुइयां, रूदल पासवान, कुंदन पासवान, नौशाद अंसारी, नीरज पासवान, बजरंगी कुमार, विक्की पासवान, विक्रम बाउरी, मुकेश कुमार साहू, श्वेता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है