एसएनएमएमसीएच में मरीजों की देखभाल व स्वच्छता की व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. अब अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों के बेड पर हर दिन अलग रंग की चादर बिछायी जायेगी. सात दिनों के लिए सात अलग-अलग रंग की चादरों का इस्तेमाल किया जायेगा. योजना के तहत हर दिन मरीजों के बेड की चादर बदली जायेगी.
सात रंगों की चादरों की खरीद के लिए आदेश जारी
अस्पताल प्रबंधन ने अलग-अलग सात रंगों की चादरों की खरीदारी के लिए आदेश जारी कर दिया है. सात हजार चादरों का ऑर्डर दिया गया है. प्रत्येक रंग को सप्ताह के एक खास दिन से जोड़ा जायेगा. उदाहरण के तौर पर सोमवार को सफेद, मंगलवार को नीला, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को गुलाबी, शनिवार को नारंगी और रविवार को बैंगनी रंग की चादर बिछायी जायेगी. इससे यह पता लगाने में आसानी होगी कि मरीज के बेड पर पुरानी चादर, तो नहीं बिछी है.
मरीजों की सुविधा के लिए की जा रही पहल : अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि स्वच्छता और मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नयी पहल शुरू की जा रही है. इससे अस्पताल की निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी और मरीजों को मानसिक रूप से भी बेहतर महसूस होगा. रंग-बिरंगी चादरें वार्ड के माहौल को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

