धनबाद.
जिले में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जायेगी. पहले 1292 विद्यार्थियों को साइकिल लेने का लक्ष्य था, लेकिन 822 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इनमें 412 छात्र व 410 छात्राएं हैं. इसके लिए सभी प्रखंडों से संबंधित छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गयी थी. प्रखंडों से तैयार की गयी सूची के अनुरूप छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है.एजेंसी का किया गया है चयन :
सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. यह साइकिलें बीइइओ को मिलने के बाद उन्हें प्रखंड में चयनित बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही हैं.सबसे अधिक धनबाद प्रखंड के छात्र-छात्राएं
साइकिल पाने वालों की सूची में सबसे अधिक धनबाद प्रखंड के छात्र-छात्राएं हैं. गोविंदपुर के 62, टुंडी के 85, तोपचांची के 98, बाघमारा के 128, झरिया के 55, निरसा के 130, पूर्वी टुंडी के तीन, धनबाद के 224 और बलियापुर के 37 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जानी है. अप्रैल के बाद शुरू होने वाले नये सत्र में साइकिल वितरण किया जायेगा.साइकिल वितरण में लक्ष्य से पीछे है धनबाद
वित्तीय वर्ष 2024-25 में साइकिल वितरण में धनबाद लक्ष्य से पीछे चल रहा है. 1292 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण होना था, लेकिन अब तक 812 छात्र-छात्राओं का ही चयन हुआ है. इसके पीछे साइकिल उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है