36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सील होंगे मैरिज हॉल व होटल

कड़ा रुख. नगर निगम ने जारी किया फरमान, रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो नगर निगम क्षेत्र के अन रजिस्टर्ड मैरिज हॉल, होटल, धर्मशाला व लॉज सील किये जायेंगे. निगम क्षेत्र के 40 विवाह भवन, 40 लॉज-हॉस्टल व धर्मशाला ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अब तक निगम में नहीं कराया गया है. ऐसे व्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई […]

कड़ा रुख. नगर निगम ने जारी किया फरमान, रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो

नगर निगम क्षेत्र के अन रजिस्टर्ड मैरिज हॉल, होटल, धर्मशाला व लॉज सील किये जायेंगे. निगम क्षेत्र के 40 विवाह भवन, 40 लॉज-हॉस्टल व धर्मशाला ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अब तक निगम में नहीं कराया गया है. ऐसे व्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्थान को सील किया जायेगा.
धनबाद : गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में नगर आयुक्त छवि रंजन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में सभी को नोटिस दिया गया था. रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक मात्र सात आवेदन आये हैं. नियमावली के अनुसार दस बिंदुओं पर जांच होगी. जांच के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा.
निम्न संस्थानों पर होगी कार्रवाई : गोविंद भवन (धनसार), जैन मिलन विवाह स्थल (झरिया), नंदवान समाज धर्मशाला (झरिया), अभिनंदन गेस्ट हाउस (झरिया), जैन मिलन (जोड़ाफाटक), संत निवास विवाह स्थल (बनियाहीर), अग्रसेन भवन मारवाड़ी समाज (झरिया), मिलन मैरिज हॉल (झरिया), लक्ष्मी वाटिका (कलाली पट्टी), मंगलम विवाह स्थल (कुसुम विहार), विवाह मंडप (कुसुम विहार), गोकुल बैंकट हॉल (डीएस कॉलोनी), मां भवानी परिषद (जेसी मल्लिक), पंजाबी मिलन (कब्रिस्तान रोड) सहित 80 व्यावसायिक संस्थान.
रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक आये हैं मात्र सात आवेदन
स्काइलॉर्क ने जमा किया शुल्क
नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि गुरुवार को स्काईलॉर्क होटल में बैंकट हॉल सील करने की कार्रवाई की जानी थी. कार्रवाई के पहले ही स्काईलॉर्क होटल ने बैंकट हॉल का 15 हजार व होल्डिंग शुल्क 95 हजार रुपया गुरुवार को जमा कर दिया.
क्या है रजिस्ट्रेशन शुल्क
भवन का प्रकार निर्मित क्षेत्र अनुज्ञप्ति का वार्षिक शुल्क
धर्मशाला 5000 वर्गफुट 1000 रु
5001 वर्गफुट से अधिक 1500 रु
विवाह भवन 5000 वर्गफुट 10,000 रु
5001 वर्गफुट से अधिक 15,000 रु
लॉज 1-10 बेड 1,000 रु
11-20 बेड 1500 रु
21-50 बेड 2000 रु
50 बेड से अधिक 2500 रु
हॉस्टल 1-10 बेड 800
11-20 बेड 1000 रु
21-50 बेड 1500 रु
50 से अधिक बेड 2000 रु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें