Dhanbad News : उत्पाद तथा तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड बीच कुल्ही में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी में उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली, छापेमारी में ड्राम, टंकी, शराब बनाने की सामग्री बरामद की. उत्पाद विभाग के इन्सपेक्टर कुमार सत्येन्द्र ने बताया कि गणेश टुडू के घर से 770 लीटर स्पिरिट, काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी है. कितनी विदेशी शराब है, उसकी गिनती के बाद ही पता चलेगा. इस सफलता के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप है, छापामारी में तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी के अलावा काफी संख्या में उत्पाद पुलिस अधिकारी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

