22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार के धक्के से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

चिरकुंडा/मैथन. वाणिज्यकर कार्यालय, चिरकुंडा में पदस्थापित सीटीओ शशि कुमार की मारुति स्वीफ्ट कार से धक्का लगने से 10 वर्षीय प्रभुनाथ सिंह उर्फ छोटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 13 वर्षीय शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया. कार एक नाबालिग लड़का चला रहा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग छह घंटे […]

चिरकुंडा/मैथन. वाणिज्यकर कार्यालय, चिरकुंडा में पदस्थापित सीटीओ शशि कुमार की मारुति स्वीफ्ट कार से धक्का लगने से 10 वर्षीय प्रभुनाथ सिंह उर्फ छोटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 13 वर्षीय शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया. कार एक नाबालिग लड़का चला रहा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग छह घंटे तक शव के साथ प्रदर्शन करते हुए मैथन मोड़ संजय चौक को जाम कर दिया. दो लाख रुपया मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हटा. रविवार की सुबह 6.30 बजे मैथन सिरामिक के समीप मारुति स्वीफ्ट संख्या जेएच05एएफ-7798 कार एक बारह वर्षीय बच्च काफी तेज गति से चलाकर मैथन की ओर ले जा रहा था. इसी दौरान मैथन सिरामिक लेबर कॉलोनी से दो बच्चे प्रभुनाथ व शमशाद सड़क पार करने लगे.

दोनों कार की चपेट में आ गये. कार दोनों बच्चे व एक कुत्ता को मारने के बाद बिजली पोल में जोरदार धक्का मार दी. प्रभुनाथ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही कुत्ता भी वहीं मर गया. घायल शमशाद को इलाज के लिए मैथन स्थित इएसआइ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे संजय चौक स्थित निजी नर्सिग होम में भरती करवाया गया. कार चला रहे बच्चे की लोगों ने पिटाई कर पास के ही एक कमरे में बंद कर दिया, ताकि भीड़ के हाथ न लगे. गुस्साये लोगों ने कार में भी जम कर तोड़फोड़ की. मृत बच्च भगत सिंह पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता था, जबकि घायल शमशाद कक्षा तीन का छात्र है. मृतक के पिता राजेश्वर सिंह व घायल शमशाद के पिता मो. आरिल मैथन सिरामिक में कार्य करते हैं.

सीटीओ को बुलाने की जिद पर अड़े थे लोग: आक्रोशित लोग संजय चौक मैथन मोड़ सड़क पर बंफर बनाने, मृतक के परिजन को पांच लाख रुपया मुआवजा देने, घायल का इलाज कराने सहित अन्य मांग कर रहे थे. सड़क पर बंफर की जगह बैरिकेडिंग देने की बात मैथन ओपी प्रभारी महेश्वर रंजन प्रसाद ने कहा. आक्रोशित लोग सीटीओ शशि कुमार को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, मैथन, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. आक्रोशित लोगों द्वारा मेन रोड व मेढ़ा जाने वाले रोड को भी जाम कर दिया गया. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी, माले नेता नागेंद्र कुमार, मुखिया मनोज राउत, प्रदीप केडिया, भाजपा नेता छोटू मिश्र, मुन्ना सिंह, बिट्ट मिश्र, जेपी सिंह व अन्य लोग वहां पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. लोगों ने परिजन को मुआवजा दिलाने की दिशा में प्रयास किया और डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद सीटीओ द्वारा निजी स्तर से 50 हजार नगद व डेढ़ लाख का चेकदिया गया. लगभग 12.45 बजे मुआवजा राशि मिलने के बाद जाम हटा. मुआवजा राशि शशि कुमार द्वारा भेजी गयी. भीड़ रह रहकर आक्रोशित हो रही थी, लेकिन उसी भीड़ में शामिल मृतक के परिजन काफी संयमित दिखे.
हिरासत में है नाबालिग: मृतक की मां, बहन व परिवार के सदस्यों के अलावा लेबर कॉलोनी में रहने वाली अन्य महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. मां रह-रहकर अचेत हो रही थी. कॉलोनी के लोग परिवार को ढाढ़स बंधाने में लगे रहे. मृतक प्रभुनाथ के पिता राजेश्वर सिंह के बयान पर दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस ने नाबालिग को मैथन ओपी में हिरासत में रखा है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिरकार सीटीओ शशि कुमार ने नाबालिग को गाड़ी चलाने क्यों दिया. इधर कहा जा रहा है कि नाबालिग स्थानीय गैरेजों में गाड़ी धोने का काम करता है. श्री कुमार ने भी शायद उसे गाड़ी धोने के लिए ही दिया हो.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel