11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

83 फीसदी बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस

संवाददाता. धनबादसरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के पहली-आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट नि:शुक्ल स्कूल ड्रेस मिलना है. सभी छात्राओं, एससी, एसटी व बीपीएल परिवार के छात्रों को एसएसए मद से स्कूल ड्रेस मिलना है. जबकि शेष गैर बीपीएल परिवारों के बच्चों को राज्य सरकार के बजट से ड्रेस मिलेगा. ड्रेस के लिए […]

संवाददाता. धनबादसरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के पहली-आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट नि:शुक्ल स्कूल ड्रेस मिलना है. सभी छात्राओं, एससी, एसटी व बीपीएल परिवार के छात्रों को एसएसए मद से स्कूल ड्रेस मिलना है. जबकि शेष गैर बीपीएल परिवारों के बच्चों को राज्य सरकार के बजट से ड्रेस मिलेगा. ड्रेस के लिए सभी स्कूलों की प्रबंध समितियों के खाते में सभी छात्राओं, एससी, एसटी व बीपीएल परिवार के छात्रों को 83 प्रतिशत राशि दी गयी है, बाकी गैर बीपीएल परिवारों के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए फिलहाल राशि निर्गत नहीं हुई है. ड्रेस खरीदारी के लिए डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि एक सेट के लिए 200 रुपये प्रति छात्र की दर से एवं दो सेट के लिए 400 रुपये प्रति छात्र है. राशि कम होने पर सभी छात्राएं, एससी, एसटी व बीपीएल परिवारों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाये. इसके बाद राशि बचने पर उपस्थिति के आधार पर ड्रेस दिये जायेंगे. कपड़े का रंग, गुणवत्ता, डिजाइन आदि स्कूल प्रबंधन समिति तय करेगी.अन्य निर्देशस्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों से क्रय समिति का गठन होगाड्रेस अधिकृत विक्रेता से कोटेशन लेकर खरीदे/सिलाये जायेंगेसंबंधित अधिकृत विक्रेता के पास टीन नंबर हो, जिसकी जांच इंटरनेट से होगी1-5 कक्षा के छात्रों को हाफ पैंट व शर्ट, छात्राओं को स्कर्ट व शर्ट6-8 कक्षा के छात्रों को फुल पैंट व शर्ट, छात्राओं को सलवार, समीज व दुपट्टा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel