Dhanbad News : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सौजन्य से नियोजनालय सिंदरी द्वारा ऑफिसर्स क्लब रोहड़ाबांध में मंगलवार को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेला में निजी क्षेत्र की 24 कंपनियों ने भाग लिया, जिससे अभ्यार्थियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला. नियोजन पदाधिकारी सह सहायक निदेशक नियोजन धनबाद पद्मा कुमारी ने बताया कि मेला में 55 अभ्यार्थियों को शार्टलिस्ट किया गया एवं कुल 164 अभ्यार्थियों का चयन कर रोजगार दिया गया. इस अवसर पर सहायक निदेशक रोजगार धनबाद बिनोद कुमार, नियोजन पदाधिकारी जय प्रकाश गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

