धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में शुक्रवार को दास टोला की महिला चंचला दास से 85 हजार रुपये की छिनतई हो गयी. महिला का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास पहुंची, तो सरायढेला पुलिस ने उसे सलाह दी कि प्राथमिकी में पैसे लूटे जाने का जिक्र न करें. अगर लुटेरे पकड़े गये, तो बिना कोर्ट गये ही आपको पैसे मिल जायेंगे. पुलिस की बात सुन कर पीड़ित महिला भी पहले पुलिस के अनुसार ही प्राथमिकी करने को तैयार हो गयी. बाद में परिचितों के समझाने के बाद पैसे की छिनतई का जिक्र प्राथमिकी में किया.
Advertisement
बाइकर्स ने छीने 85 हजार, पुलिस कहती रही : प्राथमिकी में जिक्र न करें
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में शुक्रवार को दास टोला की महिला चंचला दास से 85 हजार रुपये की छिनतई हो गयी. महिला का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास पहुंची, तो सरायढेला पुलिस ने उसे सलाह दी कि प्राथमिकी में पैसे लूटे जाने का जिक्र न करें. अगर लुटेरे […]
पेंशन की राशि निकाल कर घर जा रही थी महिला : पीड़िता चंचला दास से पैसों की छिनतई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ही की गयी. दिन के लगभग एक बजे महिला जगजीवन नगर की एसबीआइ शाखा से पेंशन के 85 हजार रुपये निकाल थैले में भर बाहर निकली. बाहर निकलते ही घात लगाये दो बाइक सवार लुटेरों ने उनके हाथ से झपट्टा मार कर थैला छीन लिया. महिला अकेली थी और पैदल अपने घर सरायढेला दास टोला जा रही थी. जैसे ही पैसे की छिनतई की गयी, पीड़िता चिल्लाते लगी. अपराधियों के पीछे भागी, लेकिन अपराधी बाइक से नया थाना गेट के सामने से फरार हो गये.
थाना के सामने से भागे अपराधी : महिला के अनुसार थैला झपट कर अपराधी बाइक से सरायढेला के नये थाना के गेट के सामने से ही भाग कर मुख्य सड़क की ओर चले गये. छिनतई के वक्त भी वहां पुलिस वाले मौजूद थे और अपराधी सामने से भाग निकले. हालांकि थाना अभी वहां शिफ्ट नहीं हुआ है. मगर सरायढेला थाना में कार्यरत नये दारोगा, एएसआइ, सिपाही आदि वहीं रहते हैं. दिन में भी पुलिसवाले नये थाना गेट के सामने रहते हैं.
सीसीटीवी में दिखा अपराधियों का चेहरा : घटना के बाद पुलिस ने बैंक के अंदर के सीसीटीवी की जांच की. पुलिस को दो संदिग्ध दिखे हैं. दोनों अपराधियों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement