नीरज अंबष्ट, धनबाद : विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर झामुमो ने सत्ता में वापसी की है. धनबाद जिले में भी पार्टी ने एक बार फिर टुंडी सीट पर कब्जा जमाया. यहां से पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो तीसरी बार चुनाव जीते. लेकिन एक बार फिर पार्टी टुंडी के बाहर अपना प्रभाव नहीं दिखा पायी. झामुमो के वरीय उपाध्यक्ष सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो से प्रभात खबर ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. पेश है बातचीत के खास अंश.
Advertisement
झामुमो को कभी जेबी संगठन नहीं बनाया
नीरज अंबष्ट, धनबाद : विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर झामुमो ने सत्ता में वापसी की है. धनबाद जिले में भी पार्टी ने एक बार फिर टुंडी सीट पर कब्जा जमाया. यहां से पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो तीसरी बार चुनाव जीते. लेकिन एक बार फिर पार्टी टुंडी के बाहर अपना […]
Qटुंडी में झामुमो की वापसी हुई है. आपकी नजर में मुख्य वजह क्या है?
टुंडी विधानसभा की जनता का प्यार शुरू से मिलता रहा है. वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव में कुछ मतों के अंतर से पराजय हुआ था. इसका मतलब यह नहीं कि मैं या मेरी पार्टी कहीं से कमजोर थी. 2014 में जिन मतदाताओं के वोट के बाद भी मैं नहीं जीत पाया था उन मतदाताओं ने इस बार भी वोट देकर मुझे विधानसभा में पहुंचाने का काम किया है.
Qधनबाद झामुमो की जन्मस्थली है. बावजूद इसके टुंडी के अलावा झामुमो आज तक कोई अन्य सीट नहीं जीत पायी है ?
झामुमो का शुरू से प्रयास रहा है कि टुंडी के अलावा जिले के अन्य विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज करें. लेकिन इसमें अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है. जहां तक सीट बढ़ाने की बात है तो पार्टी स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है और आप देखेंगे की वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है. जो कुछ खामियां है उसे आने वाले दिनों में दूर किया जायेगा.
Q सामान्य सीटों पर पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए क्या योजना है ?
मैं पार्टी का केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष हूं. मैं जिस विधानसभा से चुन कर आया हूं वह भी सामान्य सीट है और यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पार्टी के लिए भी अच्छा है. इसके अलावा भी सामान्य सीटों पर पार्टी के कई नेता चुनाव जीत कर आ रहे हैं. जिन सीटों पर पार्टी जीत दर्ज नहीं कर पा रही है उसके लिए भी मेहनत की जा रही है और आने वाले समय में उन सीटों पर भी झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. हर वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है.
Qआप पर आरोप लगता रहा है कि धनबाद में जेएमएम को जेबी संगठन बना कर रखे हुए हैं ?
यह आरोप पूरी तरह से गलत है. कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से आरोप लगा सकते हैं. लेकिन संगठन कभी भी आरोप नहीं लगा सकता. आज जो जिला कमेटी गठित है उसके एक भी पदाधिकारी व संगठन के एक भी कार्यकर्ता मुझ पर आरोप नहीं लगा सकता. जो इस तरह की बात बोलते हैं वह पूरी तरह से गलत है.
Qआप तीसरी बार टुंडी से चुन कर आये हैं, लेकिन आज भी टुंडी में विकास नहीं हो पाया है ?
टुंडी की समस्या सिर्फ हमारे समय की ही नहीं है. मेरे टुंडी से विधायक व झारखंड सरकार में मंत्री बनने के बाद बहुत कार्य हुए हैं. 21 उत्क्रमित विद्यालयों को हाइ स्कूल बनाया, जो राज्य के किसी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ. टुंडी के जिन 72 गांवों में आजादी के पहले से बिजली नहीं थी वहां बिजली पहुंचायी गयी. पांच सब स्टेशन खोले गये. चकाचक सड़कें बनायी गयीं. यह विकास नहीं तो क्या है.
Qक्या आप मंत्री मंडल में शामिल हो रहे हैं ? इस पर सीएम से बात हुई है?
संगठन जो भी दायित्व सौंपेगा, उसका अच्छे से निर्वहन करेंगे. मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसी तरह की बात नहीं हुई है.
Qयदि मंत्री बने तो धनबाद जिला में आप क्या बदलाव देखना चाहेंगे?
यदि मंत्री बनेंगे तो मूलभूत समस्याओं को सबसे पहले दूर किया जायेगा. धनबाद में बिजली, पानी, बिजली बिल बढ़ोत्तरी, सड़क जाम के मसले हैं. धनबाद व गोमो के ग्राउंड को आम युवाओं के लिए उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जायेगा. इसके साथ ही पिछली सरकार द्वारा जिन विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, उन्हें फिर से चालू करने का पूरा प्रयास किया जायेगा.
Qटुंडी में पलायन रोकने के लिए क्या करेंगे?
टुंडी में पलायन की समस्या रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा. यह कैसे रुके उसे लेकर सरकार तक मंथन होगा और उसके बाद इसे लेकर काम शुरू किया जायेगा.
Qआपके मंत्री रहते सीएनटी एक्ट को प्रभाव में लाया गया था. इसे लेकर अब आपकी क्या राय है ?
जब मैं मंत्री था उसी समय सीएनटी एक्ट को प्रभाव में लाया गया था. इस एक्ट को पूरे झारखंड में कड़ाई से लागू करना चाहिए. इसमें किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. अब इसका कहीं उल्लंघन होने नहीं देंगे.
बोले टुंडी विधायक
सामान्य सीटों पर पर भी बढ़ रही पार्टी की ताकत
सीएनटी में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement