धनबाद : लिंकेज समाप्त किये जाने के बाद बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की खपत जिले के कई हार्डकोक भट्ठों में हो रही है. निरसा, बाघमारा और झरिया की विभिन्न कोलियरियों का अवैध कोयला सबसे ज्यादा टुंडी रोड, जंगलपुर और बरवाअड्डा के कुछ हार्डकोक भट्ठों में पहुंच रहा है.
इस काले धंधे में बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो योजनाबद्ध तरीके से निरसा स्थित इसीएल और बाघमारा व झरिया कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से कोयला चुराकर पहले एक जगह जमा करता है, इसके बाद रात के अंधेरे में उसे हार्डकोक भट्ठों में पहुंचाता है. अवैध कारोबारी भट्ठा मालिकों से आरओएम कोयला के लिए प्रतिटन 7500 रुपये और स्टीम कोयला के लिए प्रतिटन आठ हजार रुपये वसूलते हैं.