28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अवैध पत्थर क्रशर सील, दो खदान संचालकों पर भी केस

गोविंदपुर के जंगलपुर में टास्क फोर्स की कार्रवाई गोविंदपुर : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स ने शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर एवं उसके आसपास चल रहे 11 अवैध पत्थर क्रशरों को सील कर दिया. दो अवैध पत्थर खदान चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी. इस दौरान पांच ट्रक, एक जेसीबी, एक्सप्लोसिव वायर, […]

गोविंदपुर के जंगलपुर में टास्क फोर्स की कार्रवाई

गोविंदपुर : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स ने शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर एवं उसके आसपास चल रहे 11 अवैध पत्थर क्रशरों को सील कर दिया. दो अवैध पत्थर खदान चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी. इस दौरान पांच ट्रक, एक जेसीबी, एक्सप्लोसिव वायर, गैता, रस्सी आदि जब्त किये गये. उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स के साथ खनन विभाग, प्रदूषण विभाग एवं गोविंदपुर पुलिस के कर्मी भी शामिल थे.
जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें जंगलपुर पंचायत के मुखिया मंजर आलम के पुत्र मुदस्सर आलम एवं झामुमो नेता मन्नु आलम के भाई भी शामिल हैं. टीम शनिवार 11 बजे छापेमारी करने पहुंची थी. कई धंधेबाज भागने में सफल रहे. किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. देर रात तक थाना के बाहर पत्थर धंधेबाजों का जमावड़ा लगा रहा. जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रेड में ये थे शामिल
छापेमारी में गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण धनबाद के रामनारायण चौधरी, सहायक खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, खान निरीक्षक पिंटू कुमार आदि शामिल थे.
क्या-क्या जब्त
ट्रक नंबर जेएच10एइ-9532, जेएच 02एएन-1661,जेएच10एडब्लू-5936, जेएच10एएस-7031, जेएच09एस-3914 एवं जेसीबी संख्या जेएच10बीएल-5925.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें