Advertisement
धनबाद : साइबर फ्रॉड में 20 आरोपी जेल गये, कोलकाता से ट्रेनिंग लेकर शुरू किया था धंधा
धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के ऐना इस्लामपुर में कॉल सेंटर खोल कर अमेरिका के लोगों को ठगनेवाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. कॉल सेंटर मासस नेता और पूर्व वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी के गैराज में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को […]
धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के ऐना इस्लामपुर में कॉल सेंटर खोल कर अमेरिका के लोगों को ठगनेवाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.
कॉल सेंटर मासस नेता और पूर्व वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी के गैराज में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को कॉल सेंटर में छापामारी कर वहां से 29 लोगों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार लोगों में रुस्तम अंसारी का पुत्र बंटी भी शामिल है. एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी पकड़े गये आरोपियों के बैंक खाते व उसके लिंक को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. इस धंधे में शामिल अभी कई और लोगों के नाम आने बाकी हैं.
गिरोह को डॉलर के बदले रुपया देनेवाले आशीष के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
दो दोस्तों ने तैयार की पूरी टीम : इस पूरे साइबर अपराध की टीम को दो दोस्तों ने मिल कर तैयारी किया था. इसमें बिक्रांत व ज्वाला सिंह दोनों बचपन के दोस्त है. एक साथ स्कूल में पढ़ाई की और कॉलेज भी एक साथ किया.
गुप्त सूचना के अाधार पर हुई छापामारी
एसएसपी ने बताया कि कुछ व्यक्ति ऐना इस्लामपुर में संगठित रूप से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसकी सूचना मिली और पूरी टीम को लगाया गया. जिसके बाद पूरी टीम ऐना इस्लामपुर पहुंची और जिस स्थान पर काम चल रहा था, उसके चारों तरफ से घेराबंदी की गयी.
उसके बाद एक-एक कमरे की जांच की गयी. जिसमें पाया गया कि एक कमरा में कॉल सेंटर स्थापित है और 20 लड़के वहां पर मौजूद थे. पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि यूएसए के स्कूल में प्रवेश पाने के लिए कॉल रिसीव करते हैं. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो सरगना विक्रांत सिंह एवं ज्वाला सिंह ने बताया कि वह लोग विदेशी लोगों से ठगी का काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement