भाजपा महुदा मंडल के महामंत्री व उनके भाई पर आरोप
Advertisement
कांग्रेस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला जलेश्वर के कार्यालय के पास हंगामा
भाजपा महुदा मंडल के महामंत्री व उनके भाई पर आरोप मुचिरायडीह रेलवे फाटक के समीप का मामला महुदा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महुदा में धनबाद-बोकारो एनएच-32 मुख्य मार्ग मुचिरायडीह रेलवे फाटक के समीप रविवार की आधी रात कांग्रेस कार्यकर्ता दीनानाथ केवट उर्फ गांधी पर जानलेवा हमला किया गया. उनके सिर पर चोट आयी है. […]
मुचिरायडीह रेलवे फाटक के समीप का मामला
महुदा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महुदा में धनबाद-बोकारो एनएच-32 मुख्य मार्ग मुचिरायडीह रेलवे फाटक के समीप रविवार की आधी रात कांग्रेस कार्यकर्ता दीनानाथ केवट उर्फ गांधी पर जानलेवा हमला किया गया. उनके सिर पर चोट आयी है. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. पीड़ित ने आरोप महुदा मंडल भाजपा के महामंत्री शेखर सिंह व उनके भाई राजीव कुमार सिंह पर लगाया गया है.
बदले में घटना को दिया अंजाम : जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 4:00 बजे भाजपा महुदा मंडल महामंत्री शेखर सिंह अपनी स्कॉर्पियो से बागड़ा बस्ती जा रहे थे. उनकी स्कॉर्पियो को बस्ती में कुछ लोगों ने रोक दिया और जांच की. इस दौरान भाजपा का झंडा बैनर सहित कुछ रुपये जो वाहन में थे, उसे ले लिये गये. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
इधर रात लगभग 11.30 बजे रेलवे फाटक के समीप कांग्रेस कार्यकर्ता दीनानाथ केवट उर्फ गांधी होटल खाना खाने जा रहे थे. जैसे ही शेखर सिंह व उनके भाई राजीव कुमार सिंह ने उन्हें देखा, हमला कर दिया. इससे दीनानाथ घायल हो गये. इतना ही नहीं, आधी रात लाल बंगला मोड़ के समीप भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गये और कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के आवासीय कार्यालय के समीप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया. झड़प के बाद भाजपा समर्थक वहां से चले गये.
इस हमले में भी कई कांग्रेसी कार्यकर्ता को चोट आयी. इस संबंध में दीनानाथ केवट ने बताया कि शेखर सिंह व उनके गुर्गों घात लगाये हुए थे, जैसे ही मुझे देखा जानलेवा हमला किया. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने बताया कि कि थाने में अभी तक किसी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement