धनबाद : सोमवार को सरायढेला सब्जी मंडी के दुकानदारों ने दो नाबालिग लड़कों को चोरी करने के आरोप में पकड़ा और उनकी जम कर पिटाई की. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को बचाया. इस बीच सरायढेला पुलिस भी पहुंच गयी. दोनों को सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया. दुकानदारों ने दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
लहसुन-प्याज चोरी करते दो किशोरों को धर दबोचा
धनबाद : सोमवार को सरायढेला सब्जी मंडी के दुकानदारों ने दो नाबालिग लड़कों को चोरी करने के आरोप में पकड़ा और उनकी जम कर पिटाई की. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को बचाया. इस बीच सरायढेला पुलिस भी पहुंच गयी. दोनों को सरायढेला […]
पकड़े गये दोनों किशोर सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.जानकारी के अनुसार सरायढेला स्थित सब्जी मंडी के दुकानदार रात में अपनी दुकान में सामान छोड़ कर घर चले जाते थे. सब्जियों को प्लास्टिक व बोरा से ढंक कर जाते थे. दुकानदारों ने बताया कि जब से प्याज 60 रुपये और लहसुन 200 रुपये किलो हुआ है, ये लोग रात में आकर भरा बोरा चोरी कर लेते थे. दुकानदारों ने पहरा देकर चोरों को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement