धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पदस्थ अधिकारियों को दीपावली से पूर्व शनिवार को परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का तोहफा मिला. उनके बैंक खाते में पीआरपी की राशि भेज दी गयी. जबकि कंपनी के विभिन्न एरिया व कोलियरी में पदस्थ अधिकारी पीआरपी के तोहफे से वंचित रह गये हैं.
उनका भुगतान आज नहीं हो सका. इस कारण अधिकारियों में असंतोष है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि दीपावली से पहले कोल इंडिया की सभी कंपनियों में पीआरपी का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन बीसीसीएल में भुगतान न होना, कार्यशैली को दर्शाता है.
एरिया में पीआरपी का भुगतान न होना संबंधित विभाग में आपसी तालमेल की कमी को बताता है. सीएमओएआइ के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल की रेटिंग खराब होने से अधिकारियों की पीआरपी की राशि कम मिली है. अधिकारियों को 50 हजार से 2.5 लाख तक ही राशि मिली है. इससे जूनियर अधिकारियों में असंतोष है.