स्थापना दिवस के दिन पूजा-अर्चना के साथ होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
1994 से हो रही आद्या काली मंदिर में पूजा
स्थापना दिवस के दिन पूजा-अर्चना के साथ होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम धनबाद : कोयला नगर आद्या काली मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली है. 1994 में मंदिर की स्थापना हुई थी. उस समय के बीसीसीएल के सीएमडी जीसी मृग ने मंदिर का उद्घाटन किया गया था. श्री श्री दुर्गा पूजा काली पूजा समिति द्वारा मंदिर […]
धनबाद : कोयला नगर आद्या काली मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली है. 1994 में मंदिर की स्थापना हुई थी. उस समय के बीसीसीएल के सीएमडी जीसी मृग ने मंदिर का उद्घाटन किया गया था. श्री श्री दुर्गा पूजा काली पूजा समिति द्वारा मंदिर का संचालन होता है. मां काली की कृपा से मन्नतें पूरी होने पर लोग हंसी खुशी जाते हैं.
मंदिर के पुजारी हरि भजन गोस्वामी और धर्मदास गोस्वामी बताते हैं कि पहले यहां यहां दुर्गा मंदिर था. चार अक्तूबर 1994 को महालया के दिन मंदिर का उद्घाटन उस समय के सीएमडी जीसी मृग ने किया था. मंगलवार और शनिवार को यहां मां की खास पूजा होती है. प्रत्येक अमावस्या को रात्रि में पूजन के बाद खिचड़ी भोग वितरित किया जाता है.
सुबह छह बजे ढाक ध्वनि के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां के दरबार में कई चमत्कार हुए हैं. ऐसे कई भक्त हैं जिनकी मनोकामना यहां पूर्ण हुई है. स्थापना दिवस के दिन प्रत्येक साल यहां पूजा अर्चना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है. यहां विपदतारिणी पूजा बहुत धूमधाम से होती है. भक्तगण दूरदराज से पूजा के लिए आते हैं.
नौ बजे होगी पूजा प्रारंभ : 27 नवंबर को रात्रि नौ बजे से काली पूजा प्रारंभ होगी. रात्रि दस बजे मां को पुष्पांजलि दी जायेगी. 11 बजे रात्रि को हवन महाआरती के बाद भक्तों के बीच भोग वितरित किया जायेगा.
ये हैं सदस्य : बीके झा अध्यक्ष, अरुण पांडे सचिव, ओम प्रकाश रजन कोषाध्यक्ष, ऋृषिकेश सिंह, राम खेलावन शर्मा, पवन चौधरी, दरोगा महतो, देवाशीष विश्वास, मनोज घोष, राजीव बोस, अरुण सिंह आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement