निरसा स्थित एक्सिस बैंक में हुई थी वारदात
पटना के एक नेता की छत्रछाया में चल रहा था गिरोह
धनबाद : निरसा चौक के समीप स्थित एक्सिस बैंक से 16.35 लाख रुपये डकैती कांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने डकैती में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने अपराधियों के पास से 3.45 लाख रुपये नगद, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार गोली, तीन मोबाइल और कांड में शामिल तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मंगलवार को प्रेस वार्ता कर एसएसपी किशोर कौशल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गैंग में कुल 11 लोग हैं. पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खादपुर निवासी एक नेता अशोक सिंह की छत्रछाया में गैंग चल रहा था. पुलिस ने उसके घर पर छापामारी कर निरसा बैंक से लूटे ढाई लाख रुपये बरामद किये. अशोक सिंह पिछले विधानसभा में निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुका है.
बीओआइ के बीसी से हुई लूट मामले का खुलासा चार अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह. सरिया थाना इलाके में तीन अक्तूबर को बीआेआइ के बीसी से हुए लूटकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कांड का खुलासा किया है. अपराधियों के पास से लूटी गयी 4.53 लाख राशि में से 87,680 रुपये, लैपटॉप, मोबाइल भी बरामद की गयी है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को यह जानकारी दी.