बिजली संकट के कारण बंद रहा मैथन में मोटर
Advertisement
शहर में नहीं हुई जलापूर्ति त्योहार में बढ़ी परेशानी
बिजली संकट के कारण बंद रहा मैथन में मोटर धनबाद : ऐन त्योहार के मौके पर पानी का संकट दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर के 19 में से किसी भी जलमीनार से सप्लाइ नहीं हुई. चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकते दिखे. पहले से ही […]
धनबाद : ऐन त्योहार के मौके पर पानी का संकट दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर के 19 में से किसी भी जलमीनार से सप्लाइ नहीं हुई. चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकते दिखे. पहले से ही शहर में कभी एक दो कभी दो दिन पर बारी-बारी से जलापूर्ति हो रही है.
बिजली संकट से हुई परेशानी : निरसा में अवैध कनेक्शन काटने के लिए सोमवार की सुबह मैथन में लगे मोटर को बंद किया गया था. इस कारण मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो गया. इस पर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे चारों मोटरों को बंद कर दिया गया. रात में मोटर चालू होना था. डैम से प्लांट तक पानी आने में करीब पांच-छह घंटे लगते हैं. इस बीच मंगलवार की सुबह 9 बजे मैथन में बिजली की खराबी आ गयी. डीवीसी की ओर से इसे दूर कर रात करीब 8.30 बजे बिजली दी गयी. इसके बाद मैथन में मोटर चालू किया गया.
आज भी होगा संकट : मंगलवार की रात मोटर चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. बीच में फिर से बिजली कटती है तो बुधवार को भी शहर में जलापूर्ति बाधित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement