धनबाद :धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 27 लाख रुपये हड़प लिये जाने का मामला सामने आया है. बैंक के डेली कलेक्शन एजेंट ने क्लाइंट से पैसे लिये और बैंक में जमा नहीं किया. भुक्तभोगी अनिल वर्णवाल की शिकायत पर बैंक की ओर से शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डेली कलेक्शन में गड़बड़ी का यह पहला मामला है. अब कई और खाताधारियों की जांच की जा रही है.
Advertisement
को-ऑपरेटिव बैंक के कलेक्शन एजेंट ने हड़पे 27 लाख रुपये
धनबाद :धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 27 लाख रुपये हड़प लिये जाने का मामला सामने आया है. बैंक के डेली कलेक्शन एजेंट ने क्लाइंट से पैसे लिये और बैंक में जमा नहीं किया. भुक्तभोगी अनिल वर्णवाल की शिकायत पर बैंक की ओर से शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डेली कलेक्शन में गड़बड़ी का यह […]
क्या है मामला : धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सीनियर एजेंट राजकुमार सिंह ने बैंकमोड़ के व्यवसायी अनिल वर्णवाल से पिछले डेढ़ साल से छह खाते में प्रतिदिन 55 सौ रुपया कलेक्शन कर रहे थे. वह खाता भी अप टू डेट कर उन्हें देते रहे. डेढ़ साल में एजेंट ने 27 लाख रुपया कलेक्शन किया. ग्राहक अनिल वर्णवाल के खाते शनिवार काे मैच्याेर हुए. अनिल वर्णवाल जब अपना पैसा लेने बैंक पहुंचे, तो पता चला कि उनके किसी खाते में कोई पैसा नहीं है. भुक्तभोगी ने एमडी से इसकी लिखित शिकायत की.
जांच में पता चला कि डेली एजेंट ने कलेक्शन तो किया, लेकिन बैंक में पैसे जमा नहीं किये. जिस खाते को अप टू डेट कर एजेंट दिखा रहा था, वह बाहर से प्रिंट कराया हुआ था. बताया जा रहा है कि कम से कम 10 और बड़े ग्राहक हैं, जिनका भी डेली कलेक्शन एजेंट राजकुमार सिंह ही करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement