12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेटेलाइट के सहयोग से धनबाद का मास्टर प्लान तैयार करेगा आइएसएम

पहल : नगर निगम व आइएसएम के बीच मैराथन बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा माइनिंग, लैंड बैंक, ड्रेनेज सिस्टम, तालाब, पर्यावरण ट्रैफिक व्यवस्था पर विचार धनबाद :धनबाद के विकास का मास्टर प्लान आइआइटी आइएसएम तैयार करेगा. सेटेलाइट से मैपिंग कर मास्टर प्लान को तैयार किया जायेगा. जीआइएस (जियोग्राफिक इन्फॉरमेशन सिस्टम) बेस्ड डिजिटल मास्टर प्लान होगा. […]

पहल : नगर निगम व आइएसएम के बीच मैराथन बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा

माइनिंग, लैंड बैंक, ड्रेनेज सिस्टम, तालाब, पर्यावरण ट्रैफिक व्यवस्था पर विचार
धनबाद :धनबाद के विकास का मास्टर प्लान आइआइटी आइएसएम तैयार करेगा. सेटेलाइट से मैपिंग कर मास्टर प्लान को तैयार किया जायेगा. जीआइएस (जियोग्राफिक इन्फॉरमेशन सिस्टम) बेस्ड डिजिटल मास्टर प्लान होगा. शुक्रवार को मास्टर प्लान को लेकर नगर निगम व आइएसएम के बीच मैराथन बैठक हुई. माइनिंग, लैंड बैंक, पर्यावरण, ड्रेनेज सिस्टम, तालाब, ट्रैफिक आदि एक-एक बिंदु पर चर्चा की गयी. नगर निगम की ओर से कहा गया कि धनबाद का मास्टर प्लान पहले से बना है.
इस पर आइएसएम की ओर से कहा गया कि जो मास्टर प्लान पहले से बना है, उस प्लान का नकल नहीं किया जायेगा. वर्तमान प्लान के अलावा विभिन्न स्तर पर फेज वाइज प्लान तैयार किया जायेगा. चूंकि यह सेटेलाइट बेस्ड प्लान होगा, लिहाजा पुराने मास्टर प्लान से भी मदद ली जायेगी.
मास्टर प्लान के लिए आइएसएम ने एक साल का समय मांगा है. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, आइएसएम के निदेशक राजीव शेखर, डिप्टी डायरेक्टर प्रो जेके पटनायक, डीन प्रो धीरज कुमार, प्रो डीजी गुलेरी, प्रो आलोक सिन्हा, नगर निगम के मुख्य अभियंता ए लकड़ा, नगर निगम के विभिन्न कंसल्टेंट आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें