बरवाअड्डा : न्यू कॉलोनी दामकाड़ा बरवा में शनिवार की रात एक साथ जैप जवान राज आर्यण पांडेय उर्फ विजय एवं शिक्षक प्रदीप कुमार यादव के घरों में चोरी हो गयी. शिक्षक प्रदीप ने बताया कि भूलवश रात को सीढ़ी घर का दरवाजा बंद नहीं किया था. चोर रात को छत से घर में घुसे. फिर बक्सा तोड़कर उसमें रखे 15 हजार रुपये, स्वर्णाभूषण, दो एटीएम कार्ड एवं जरूरी कागजात ले गये.
वहीं जैप जवान की पत्नी मुनिता पांडेय ने बताया कि चोर खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे और मेन गेट खोल दिया. फिर पर्स में रखे नगद 10 हजार रुपये, सोने के कुछ गहने की चोरी कर ली. चोर जब तकिया के नीचे रखे मोबाइल को लेना चाहा तो मेरी नींद खुल गयी. उठा तो देखा कि चोर तेजी से मेनगेट से निकल कर जा रहे हैं. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और छानबीन करने के बाद बरवाअड्डा के संजय चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.