धनबाद : समीर मंडल हत्याकांड में पुलिस दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने बताया कि समीर के घर वाले और उसकी पत्नी ने भी कुछ नहीं बताया है. समीर की किससे दुश्मनी थी, यह उन्हें नहीं पता. जांच जारी है.
Advertisement
समीर मंडल हत्याकांड : मोबाइल से गुत्थी सुलझाने का प्रयास
धनबाद : समीर मंडल हत्याकांड में पुलिस दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने बताया कि समीर के घर वाले और उसकी पत्नी ने भी कुछ नहीं बताया है. समीर की किससे दुश्मनी थी, यह उन्हें नहीं पता. […]
महिला से बातचीत के अलावा कोई और सुराग नहीं : समीर मंडल की बात उसी के एक पार्टनर की पत्नी से फोन पर होती रही है. पुलिस को फोन डिटेल में इसके सबूत मिले है.
दिन के अलावा रात में भी घंटों फोन पर बात हुई है. पार्टनर की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि पुलिस को बात करने के अलावा कोई और सबूत नहीं मिले हैं. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अभी बहुत से कॉल रिकोर्ड आने बाकी हैं. उम्मीद है कि जल्द केस का खुलासा कर लिया जायेगा.
ससुर-साला से हुई पूछताछ
पुलिस ने रविवार को सरायढेला थाना में बरवाअड्डा कुलबेड़ा निवासी समीर के ससुर कृष्ण चंद्र मंडल, साला संदीप मंडल और गोमो के रहने वाले उसके एक मित्र संजय मंडल से भी पूछताछ की है. हालांकि पुलिस को इनसे भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बगुला बस्ती की जमीन की होगी जांच : समीर मंडल की बगुला बस्ती वाली जमीन की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. पुलिस को शक है कि इसी जमीन में हुए कुछ विवाद ने समीर की जान ली होगी. फिलहाल पुलिस महिला से संबंध और जमीन विवाद दोनों एंगल को टटोल कर देख रही है.
शेर खान को बांड पर छोड़ा : दो दिन से बैंक मोड़ पुलिस की हिरासत में रहे वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भाई शेर खान को रविवार की शाम थाना से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर शेर खान को हिरासत में लिया गया था. समीर मंडल हत्याकांड मामले में कोई सुराग नहीं मिलने पर रविवार को उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement