धनबाद/महुदा : जिले के महुदा थाना के थानेदार नंदकिशोर सिंह का संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ के एक चर्चित गीत पर बार बाला के साथ ठुमके लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. बार बाला बेहद कम कपड़ों में है. तीन मिनट 40 सेकेंड का ठुमके लगाने वाला यह वीडियो महुदा बाजार के एक होटल के कमरे में शूट किये जाने की बात कही जा रही है.
इसमें थानेदार के अलावा दो अन्य लोग हैं. पार्श्व में एक व्यक्ति डांस का मजा ले रहा है, तो दूसरा व्यक्ति थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह और बार बाला की भाव-भंगिमा को मोबाइल कैमरे से कैद कर रहा है. इस बीच, पुलिस महकमे के एक अधिकारी का अश्लील डांस का वीडियो क्लिप सामने आने के बाद खलबली मच गयी.
एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को थानेदार नंदकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया. श्री सिंह को गत वर्ष 26 अगस्त को महुदा थानेदार बनाया गया था. इससे पहले वह मैथन थाना में पदस्थापित थे. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नंदकिशोर सिंह ने स्वीकारते हुए कहा कि दो-चार लोगों के साथ वह आसनसोल की तरफ गाना सुनने गये थे. कोई क्लेम नहीं है. किसी की बहू-बेटी नहीं है.