धनसार : बरमसिया शंकर नगर निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रतिमा सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ होम लोन दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगी की शिकायत धनसार थाना में की है. धनसार पुलिस मामले के दो आरोपी उज्ज्वल सिन्हा एवं बैरस्टिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में प्रतिमा सिंह ने कहा है कि गत वर्ष दिसंबर माह में आशुतोष कुमार झा नामक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई थी.
उसने उसने मास्टरपाड़ा के बैरस्टिर चौबे व नीलांचल कॉलोनी के उज्ज्वल सिन्हा से उनकी भेंट करायी. इन दोनों ने बैंक से 25 लाख रुपये का होम लोन दिलाने की बात कही. इन लोगों ने 3 अप्रैल 2019 को लोन पास होने की कागजात दिया. वहीं गत 9 मई 2019 को इन दोनों ने मूल केवाला भी रख लिया. इसके बाद 29 मई को यूनियन बैंक हीरापुर में खाता खुलवाते हुए एलआईसी का चेक दिया.
बाद में उक्त फर्जी निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके पूर्व महिला अपनी शिकायत लेकर धनबाद एसपी से मिली. एसपी ने उसे धनबाद थाना भेज दिया. धनबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि मामला धनसार थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकायतकर्ता व दोनों आरोपियों को धनसार थाना भेज दिया गया है.