धनबाद : धैया में गुरुवार की दोपहर दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में कार चला रहे युवकों को हल्की चोटें आयी हैं. दोनों कारों के आगे का हिस्सा टूट गया है.
घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां सड़क जाम हो गयी. सूचना पाकर धनबाद पुलिस पहुंची. बताया जाता है कि सेंट्रो कार (जेएच10एन 6679) मेमको मोड़ से बरटांड़ की ओर ओर रही थी, वहीं दूसरी कार (जेएच10 1700) धनबाद से मेमको मोड़ की ओर जा रही थी. रानीबांध के पास नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण एक कार रांग साइट से गुजर रही थी, तभी दोनों कारों में टक्कर हो गयी.