धनबाद : हीरापुर निवासी सेल कर्मी प्रदीप घोष के बैंक खाते से अवैध रूप से दस हजार रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है. श्री घोष ने इस संबंध में मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है.
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को उसके खाते से पेटीएम के जरिये पहले एक रुपया और बाद में दस हजार निकाल लिये गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.