बीसीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक में बोले डीपी
हिंदी के प्रति सकारात्मक और उत्साही माहौल बनाने की अपील
गंभीरता से हिंदी के अनुपालन के प्रति काम करने पर दिया जोर
धनबाद : बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने कहा कि हिंदी हमारे दिल की भाषा है, इसमें काम करना बहुत आसान है. कंपनी के सभी विभागाध्यक्ष और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अपने कार्यालय में हिंदी के प्रति सकारात्मक और उत्साही माहौल बनाने में अपना योगदान दें. ताकि हम राजभाषा संबंधी समस्त लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें.
वे शनिवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में आयोजित कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय राजभाषा कार्यान्वयन को लेकर गंभीर है. इसलिए हमें भी गंभीरता से हिंदी के अनुपालन के प्रति काम करना होगा.
मौके पर महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) ने कहा कि हिंदी में कार्य करना हम सबके लिए गौरव का प्रतीक है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का महत्व लगातार बढ़ रहा है. इसलिए सभी विभाग और क्षेत्रीय कार्यालय अनिवार्य तौर पर हिंदी पत्रों के जवाब हिंदी में ही दें और अनिवार्य रूप से धारा 3(3) का अनुपालन करें.

