शिमलाबहाल. कौमी इत्तेहाद मोर्चा का सम्मेलन, बोले बलियावी
झरिया : शिमला बहाल बस्ती में शनिवार को कौमी इत्तेहाद मोर्चा का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता मौलाना इकबाल ने व संचालन मुस्लिम रज्जा व सईद ने किया. मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किया गया हमला कायराना हरकत है.
देश की सरहद पर जिन जवानों ने शहादत दी है. उनके परिजनों को दस करोड़ रुपये प्रदान किया जाये. कहा कि मोर्चा का उद्देश्य देश में कौमी एकता बनाये रखना है. इसके अलावा गरीबों व प्रशासन का मदद करना, मोर्चा धर्म व जाति में फर्क किये बिना लोगों की मदद करता है. कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति और गंगा-जमुना-सरस्वती की रक्षा के लिए हम तैयार रहेंगे.
देश में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे, यही हमारी कामना है. भारत के मुसलमान पाकिस्तान व पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ है. हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं. मोर्चा के प्रदेश संयोजक मौलाना इकबाल ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा खतरा आतंकवाद से है. आतंकवाद के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है. यह देश अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का ह