25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये पंडित दीनदयाल

जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा ने मनाया समर्पण दिवस धनबाद : भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के एकात्म मानवतावाद की अवधारणा को मोदी सरकार धरातल पर उतार रही है. देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता. उक्त बातें सोमवार को विधायक राज सिन्हा ने जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय […]

जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा ने मनाया समर्पण दिवस

धनबाद : भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के एकात्म मानवतावाद की अवधारणा को मोदी सरकार धरातल पर उतार रही है. देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता. उक्त बातें सोमवार को विधायक राज सिन्हा ने जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में कही. भाजपा धनबाद जिला कार्यालय में आज अंत्योदय विचारधारा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी.

अध्यक्षता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ने की. वक्ताओं ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन राष्ट्र व गरीबों की सेवा में समर्पित था. उनके आदर्श युगों-युगों तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे. पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पांडेय ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक से लेकर जनसंघ के अध्यक्ष तक अपना पूरा जीवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश की संस्कृति और देश हित के लिए समर्पित किया.

समारोह को पार्टी सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक विक्रांत उपाध्याय, कृष्णा अग्रवाल, संतलाल प्रमाणिक, शैलेन मंडल, मनमीत अकेला, बबलू फरीदी, शशि प्रकाश सिंह, उमेश सिंह, विशाल त्रिपाठी, उमेश सिंह, चंपा साहा, संयुक्ता मुखर्जी, बॉबी पांडे, नरेश यादव, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, जूही शर्मा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. संचालन पंकज सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन निर्मल प्रधान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें