कोलकाता बाग बाजार में मिली, धनसार पुलिस ने ली राहत की सांस
धनसार : बरमसिया की एक लड़की की बरामदगी को लेकर चार दिनों से परेशान धनसार पुलिस को आखिरकार शनिवार को सफलता मिल गयी. पुलिस लड़की को कोलकाता बाग बाजार की एक बिल्डिंग से बरामद कर शनिवार की देर शाम धनसार लौट आयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की को बिनोद नगर के आरोपी सूरज यादव ने नहीं बेचा था बल्कि सूरज को फंसाने के लिए लड़की व जामाडोबा के उसके प्रेमी संजय उर्फ सूरज यादव ने एक षड्यंत्र रचा था. इसी उद्देश्य से लड़की ने कोलकाता से मोबाइल से अपने भाई को फोन पर बताया कि उसे बिनोद नगर के सूरज ने कोलकाता लाया है.
फोन पर जानकारी मिलते ही लड़की के परिजनों ने धनसार थाना में सूरज यादव, उसके भाई व पिता पर लड़की को बेचने का आरोप धनसार थाना में लगाया था. इसके बाद पुलिस रेस हो गयी थी. बिनोद नगर के सूरज व जामाडोबा के संजय उर्फ सूरज दोनों दोस्त थे. पूर्व में सूरज का प्रेम प्रसंग इस लड़की से था.
सूरज ने ही इस लड़की का परिचय संजय से कराया था. बाद में संजय और इस लड़की में प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने भाग कर शादी रचाने की मंशा बनायी. साथ ही सूरज को अपने प्रेम के बीच से निकालने के लिए उसे फंसाने की भी योजना बना डाली.
चार दिन से परेशान थी धनसार पुलिस : परिजनों ने मंगलवार को लड़की के बेचे जाने की बात बतायी तो पुलिस सक्रिय हो गयी. अनुसंधानकर्ता आरएस यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार की रात लड़की की बरामदगी के लिए कोलकाता रवाना हो गयी. हालांकि सफलता नहीं मिलने पर वापस लौट आयी. गुरुवार की रात एसएसपी के निर्देश पर धनसार थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान टीम के साथ कोलकाता रवाना हो गये.
ऐसे हुआ मामले का उद्भेदन : बिनोद नगर के सूरज से कड़ी पूछताछ के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तब पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर दोबारा जानकारी ली. लड़की के भाई ने बताया कि सूरज के साथ उसका दोस्त संजय रहता है, उसका भी हाथ हो सकता है. उसके बाद धनसार पुलिस ने जामाडोबा से संजय को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ कर उसे शुक्रवार की रात कोलकाता ले गयी. संजय की निशानदेही पर ही लड़की की बरामदगी हुई. संजय ने लड़की को अपने जामाडोबा के परिचित की बेटी व दामाद के पास कोलकाता बाग बाजार में रखा था.