20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागाबांध में नाबालिग से तीन महीने गैंग रेप

एसपी-डीएसपी रांची तलब, पीड़िता को लेकर लौटे वीडियो क्लीप बनाये, एटीएम कार्ड लेकर पैसे भी निकाले धनबाद : पुटकी भागाबांध निवासी अनुसूचित जनजाति की एक नाबालिग लड़की रजनी कुजुर (काल्पनिक नाम) के साथ वहीं के दर्जन भर युवकों ने तीन माह तक गैंग रेप किया. धमकी देकर उसे घर में नजरबंद करके रखा. पीड़िता किसी […]

एसपी-डीएसपी रांची तलब, पीड़िता को लेकर लौटे

वीडियो क्लीप बनाये, एटीएम कार्ड लेकर पैसे भी निकाले

धनबाद : पुटकी भागाबांध निवासी अनुसूचित जनजाति की एक नाबालिग लड़की रजनी कुजुर (काल्पनिक नाम) के साथ वहीं के दर्जन भर युवकों ने तीन माह तक गैंग रेप किया. धमकी देकर उसे घर में नजरबंद करके रखा. पीड़िता किसी तरह भाग कर रांची अपनी मौसी के पास पहुंच गयी और मामले की जानकारी दी. रांची में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया. रांची से सूचना मिलने पर धनबाद से एसपी हेमंत टोप्पो, डीएसपी अमित कुमार, सरायढेला थानेदार रेणु गुप्ता, प्रशिक्षु एसआइ सुनीता कच्छप बुधवार की रात रांची पहुंचे.

गुरुवार को तीन बजे सुबह पीड़िता को लेकर धनबाद लौटे व बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया.

क्या है मामला

रजनी भागाबांध में अपनी मौसी व मौसा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. रजनी को मैट्रिक परीक्षा देनी थी. इसी दौरान उसकी मौसी प्रेगनेंट थी जिसे डस्ट एलर्जी है. मौसा उसे लेकर अपने गांव लोहरदग्गा चले गये. रजनी को भागाबांध में एक दूसरी मौसी के घर रख दिया. कच्छी बलिहारी 10 नंबर का रहने वाला सज्जाद खान उर्फ बंटी तीन मार्च को रजनी की तस्वीर मोबाइल में दिखलाया जो निर्वस्त्र था. मोबाइल सीम बेचने वाले जीतेंद्र कुमार उर्फ सिपाही की दुकान से फोटो बंटी ने लिया था. बंटी चार मार्च को दोबारा रजनी से मिला और कहा कि यदि तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो तुम्हारा फोटो इंटरनेट पर डाल देंगे और पूरे मुहल्ला में पोस्टर लगा कर बदनाम कर देंगे. तुम्हारे पूरे परिवार को भी मार देंगे.

इसके बाद बंटी घर में आकर रेप करने लगा. भय से रजनी चुप रही. बंटी के साथ आजाद, दीपक, प्रमोद मंडल, संजय मंडल गणोश सिंह घर में आकर रेप करता व वीडियो बनाता था. विरोध करने पर जान मारने की धमकी देता था. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस की कलावती देवी व भीम खान की बहन जहरीन बीबी गंदी-गंदी गाली देती थी. उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता था. रजनी अपनी एक सहेली की शादी में जाने के बहाना कर घर से निकली और भागकर रांची मौसी के पास पहुंच गयी.

आला अधिकारियों को एसएमएस का असर

रजनी का एटीएम भागाबांध के बंटी ने ही रख लिया था. एटीएम में रानी के मौसा के मोबाइल का एसएमएस एलर्ट था. दो दिन पहले एटीएम से बंटी ने रकम निकाली तो इसकी सूचना एसएमएस से मौसा के फोन में पहुंची. मौसा ने रजनी को फटकारा कि तुम मेरे साथ हो एटीएम से पैसा कौन निकाल रहा है. रजनी ने रोते हुए पूरी कहानी मौसा को बता दी. मौसा ने मुख्य सचिव व गृह सचिव को एसएमएस कर मामले की जानकारी दी. मुख्य सचिव रेस हुए. डीजीपी, एडीजी समेत अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

पीड़िता को रांची सर्किट हाउस में परिजनों के साथ रखवाया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि धनबाद का मामला है. देर शाम रांची से फोन कर गृह सचिव ने धनबाद एसपी को मामले की जानकारी दी व रांची तलब किया. एसपी, डीएसपी, सरायढेला थानेदार समेत अन्य अधिकारी आनन-फानन में रांची पहुंचे. पीड़िता को धनबाद लाया गया और कार्रवाई शुरु की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें