23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरडीह : बीसीसीएल आवास के दो कमरे जमींदोज, मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे लोग, छत व दीवारों में पड़ी दरार

पाथरडीह : इजे एरिया क्षेत्र के नीचे माइंस सुदामडीह श्रमिक आवास में रविवार की रात अचानक भू-धंसान की घटना घटी. उसमें सेवानिवृत्त कर्मी किशुनदेव ठाकुर व बीसीसीएलकर्मी गोराराम मांझी के आवास का एक कमरा जमींदोज हो गया. इससे छत व दीवारों में दरारें पड़ गयी. घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर गोमो-खड़गपुर मुख्य रेल […]

पाथरडीह : इजे एरिया क्षेत्र के नीचे माइंस सुदामडीह श्रमिक आवास में रविवार की रात अचानक भू-धंसान की घटना घटी. उसमें सेवानिवृत्त कर्मी किशुनदेव ठाकुर व बीसीसीएलकर्मी गोराराम मांझी के आवास का एक कमरा जमींदोज हो गया. इससे छत व दीवारों में दरारें पड़ गयी. घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर गोमो-खड़गपुर मुख्य रेल लाइन है.
घटना से घर के लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. इसके बाद सूचना प्रबंधन को दी. सूचना मिलते ही एएसपी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी अधिकारी टीके साहू घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया.
प्रभावित किशुनदेव ठाकुर को बगल के एक खाली आवास नंबर एम 289 में शिफ्ट कराया, जबकि बीसीसीएलकर्मी गोराराम मांझी को सुदामडीह रिवर साइड स्थित किसी खाली आवास में शिफ्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. एएसपी कोलियरी के एजेंट सतेंद्र कुमार ने इस संबंध में कहा कि उक्त क्षेत्र अग्नि-प्रभावित क्षेत्र से सटा हुआ है. यहां बसे बीसीसीएलकर्मी को तत्काल कुसुम विहार में शिफ्ट कराया जायेगा.
गैरबीसीसीएल कर्मी को जेआरडीए के तहत बसाने का काम किया जा रहा है. प्रबंधन द्वारा सभी को पूर्व से खाली कराने का नोटिस दे दिया गया है.
घटना की सूचना पाकर विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे और प्रभावित लोगों से वार्ता की. प्रबंधन से तत्काल उन लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की. एटक नेता फुलबदन धोबी ने कहा कि उक्त आवास अग्नि-प्रभवित क्षेत्र से कुछ दूरी पर है.
यहां भू-धंसान होना काफी चिंता का विषय है, क्योंंकि घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर गोमो-खड़गपुर मुख्य रेल लाइन है. उस पर भू-धंसान का खतरा मंडराने लगा है. यूनियन प्रतिनिधियों में मुन्ना तिवारी, अयूब अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, उत्तम गोस्वामी, सत्येंद्र कुमार, संन्यासी नायक, प्रेम तिवारी, राजेश सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें