11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी मामला : प्रबुद्धजनों ने तोड़ी चुप्पी, कहा : सरकार निर्णायक पहल करे

धनबाद : रंगदारी को लेकर जिले के धनसार तथा बाघमारा क्षेत्र में ठप कोयला लोडिंग से व्यापारी ही नहीं, समाज के प्रबुद्धजन भी परेशान हैं. वे मानते हैं कि श्रमिकों और उद्यमियों के लिए यह ट्रेंड खतरनाक है. मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट अलग है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा के साथ हार्ड कोक […]

धनबाद : रंगदारी को लेकर जिले के धनसार तथा बाघमारा क्षेत्र में ठप कोयला लोडिंग से व्यापारी ही नहीं, समाज के प्रबुद्धजन भी परेशान हैं. वे मानते हैं कि श्रमिकों और उद्यमियों के लिए यह ट्रेंड खतरनाक है.
मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट अलग है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा के साथ हार्ड कोक उद्यमियों का विवाद धनसार के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में स्थानीय मजदूरों को लोडिंग का काम देने के सवाल पर चल रहा है. इस कारण से पिछले लगभग एक वर्ष से यहां कोयला का उठाव बंद है. मजदूरों के समक्ष पेट की आग बुझाने की बड़ी चुनौती है.
जबकि बाघमारा विधायक ढुलू महतो से रंगदारी विवाद के कारण 28 दिनों से कोयला लोडिंग बंद है. इस बार हार्ड कोक उद्यमी भी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. इससे बाघमारा क्षेत्र के असंगठित मजदूर भी परेशान हैं. मामले की पुलिसिया जांच भी चल रही है. इस विवाद तथा असंगठित श्रमिकों की बदहाली और उद्योग पर व्याप्त संकट पर समाज के विभिन्न वर्ग ने चिंता जतायी है.
प्रशासन की टीम सही निष्कर्ष पर पहुंचेगी : अनिल पांडेय
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पांडेय का कहना है कि वह इस मुद्दे पर समाज के विभिन्न वर्ग से संपर्क कर सरकार के समक्ष बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि उपायुक्त द्वारा गठित टीम गहराई तक जाकर सही निष्कर्ष तक पहुंचेगी.
असंगठित श्रमिक और उद्योग दोनों का हित होगा और परिणामतः धनबाद का चतुर्दिक विकास होगा. जिम्मेदार लोगों से संपर्क अभियान समस्या के निराकरण तक जारी रहेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel